oil india website recruitment through gate 2019

अंबेडकरनगर : महरुआ थाना क्षेत्र के गांव सेहरा जलालपुर स्थित गन्ने के खेत में मंगलवार को बरामद विवाहिता के कंकाल मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ¨सह व क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने थाने पहुंचकर मामले के क्लू तलाशने की दिशा में मंथन कर मुकामी पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया। साढ़े तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब उक्त गांव निवासी विवाहिता अनीता पत्नी राम नयन का कंकाल दो हिस्सों में गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। मृतका के पति राम नयन की तहरीर पर पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज किया। वादी व सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गांव हड़ई निवासी मृतका के पिता ओरौनी समेत तीन लोगों से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल व बरामद कपडों की ¨फगर ¨प्रट व नमूने संकलित कर जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब को भेजा है। घटना स्थल की परिस्थितियां वहां से बरामद शराब की बोतलें, दवा आदि दुष्कर्म के बाद हत्या की तरफ इशारा कर रही हैं। हालांकि पुलिस ने भी इस आशंका से इंकार नहीं किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया यादव ने बताया कि मामले से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच व संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है। कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।उनकी पुष्टि की जा रही है।