karnataka government jobs recruitment 2020

अंबेडकरनगर : रामनवमी पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर लें। जिससे पर्व में किसी तरह का व्यवधान न हो। गैर जनपदों से आए पुलिस बल के साथ गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहीं। वह पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों एवं अराजक तत्वों को चिह्नित करें। उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत अन्य कार्रवाई अतिशीघ्र पूरा करें। लंबित विवेचना को जल्द पूरा कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल करें। जिससे पीड़ितों को समय से न्याय मिल सके। थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसका तत्काल निस्तारण कराएं जिससे मामूली विवाद बड़ी वारदात का कारण न बन सकें। वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर अग्रसर है। ऐसे में थानों में प्रस्तावित निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं। जिससे सरकार से मिले बजट का समय रहते उपयोग किया जा सके। आइजीआरएस के मामलों में गंभीरता से कार्य करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त में लापरवाही न बरतें। इससे अपराधियों एवं चोरों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिलता है। एसपी ने कई थानों में महीनों से लंबित मुकदमों का निस्तारण न होने पर थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ¨सह, सीओ सदर धर्मेंद्र कुमार सचान, कोतवाल एनएन शर्मा, मनोज कुमार पंत, बृजेश कुमार मिश्र, रामलखन पटेल, वासुदेव राणा आदि मौजूद रहे।

आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री ने शुरू की योजना

ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|

खबर का असर: 68,500 पदों की शिक्षक भर्ती में छ

ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|