शन देव क कैसे प्रसन्न करें

नई दिल्ली।। हमले की खबरों से खौफजदा पूर्वोत्तर के लोगों को दिलाते देते हुए केन्द्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि देश के किसी भी भाग में रहने वाले इस क्षेत्र के किसी व्यक्ति को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने हिंसा की खबरों को अफवाह करार दिया। देश के अन्य भागों में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा, 'उत्तर पूर्व के लोगों को देश के किसी भाग में कोई खतरा नहीं है।' बेंगलुरु में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों के बड़ी संख्या में पलायन की खबरों पर सिंह ने बताया कि उन्होंने इस बारे में प्रधान सचिव और कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक से बात की है और उन्होंने बताया है कि राज्य के किसी भाग में पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसी व्यक्ति पर कोई हमला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, 'कल रात जब मुझे यह सूचना मिली कि असम के कुछ लोग कर्नाटक में खतरे में हैं तो मैंने पुलिस महानिदेशक को फोन किया और उनसे इस बारे में पूछताछ की। कहीं कुछ नहीं है।' उन्होंने कहा, 'जब लोग उत्तर पूर्व जाने के लिए (बेंगलुरु) रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, तो कर्नाटक के गृह मंत्री खुद उनके पास गए और उन्हें बताया कि ऐसा कुछ नहीं है इसलिए अफवाहें रुकनी चाहिएं। कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं।'

अमृतसर के सीपी की अपराधियों को चेतावनी- क्राइ

नवीनराजपूत,अमृतसर:डिजिटलाइजेशनकेदौरमेंहरनागरिकइंटरनेटसेजुड़चुकाहै।इसबीचसाइबरठगीकेमामलेभीबढ़रहेहैं।अपराधीआमआदमीसेदसकदमआगेन