rajasthan ae recruitment apply procedure

विशेष संवाददाता नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुंदेलखंड के सूखा ग्रस्त इलाकों की गंभीर स्थिति के बारे में बताया है। राहुल ने 16 और 17 जनवरी को बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले पांच जिलों का दौरा किया था। राहुल ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि मैनें पीएम और सोनिया गांधी को बुंदेलखंड की मार्मिक स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। वहां पिछले आठ महीनों के दौरान 200 से ज्यादा किसान खुदकुशी कर चुके हैं। इस तरह पिछले पांच सालों में आत्महत्या करने वालों की कुल संख्या दो हजार से ऊपर पहुंच गई है। राहुल ने बताया कि सूखे की समस्या को सुलझाने के लिए एक अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल को बुंदेलखंड भेजा जा रहा है। राहुल ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि उनके जाने से बुंदेलखंड के सूखे की तरफ केंद्र सरकार और देश का ध्यान आकर्षित हुआ है। राहुल ने कहा कि लोगों को वहां के बारे में पता था। हां, अब बुंदेलखंड पर फोकस जरूर बढ़ गया है। राहुल ने कहा कि वहां सबसे बड़ा समस्या लोगों तक राहत पहुंचाने की है। केंद्र पैसा भेज रहा है, मगर राज्य प्रशासन उसे सही लोगों तक नहीं पहुंचा रहा है। राहुल ने झांसी में एक आमसभा में कहा था कि बुंदेलखंड में लोगों तक रुपये में से पांच पैसे भी नहीं पहुंच रहे हैं।

Rajasthan: राजस्थान में आधार मजबूत करने की तै

उन्होंनेकहाकिपार्टीकीनीतियोंकोजमीनीस्तरपरआगेलेजानेऔरअगलेविधानसभाचुनावकीतैयारीकीरणनीतिपरचर्चाकरनेकेलिएपार्टीकेप्रदेशप्रभा