पव भज कैसे बनते ह दखओ

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय राजधानी में शांति बनाए रखने की दिशा में काम करने की अपील की और साथ ही यह भी कहा कि ऐसा कुछ न करें जिससे लोगों में “भ्रम” या “गलत संदेश” जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में भी इससे पहले आज सुबह तिवारी ने शिरकत की थी। तिवारी ने कहा कि हर किसी को “भड़काऊ” बयान देने से बचना चाहिए। मौजपुर चौक पर रविवार को सीएए के समर्थन में रैली करने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर कार्यक्रम में “भड़काऊ” बयान देने का आरोप है। दिल्ली भाजपा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “श्री तिवारी ने सभी भाजपा नेताओं से दिल्ली में शांति के लिये हर संभव प्रयास करने की अपील की है। किसी भी नेता को ऐसी कोई चीज नहीं करनी चाहिए जिससे भ्रम हो या लोगों में गलत संदेश जाए। हर किसी को भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए। कुछ लोग जानबूझ कर दिल्ली के आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

अमृतसर के सीपी की अपराधियों को चेतावनी- क्राइ

नवीनराजपूत,अमृतसर:डिजिटलाइजेशनकेदौरमेंहरनागरिकइंटरनेटसेजुड़चुकाहै।इसबीचसाइबरठगीकेमामलेभीबढ़रहेहैं।अपराधीआमआदमीसेदसकदमआगेन