inspector recruiters jobs

वाशिंगटन, 22 जून (एपी) अरबपति निवेशक एवं समाजसेवी जॉर्ज सोरोस जिन्हें लंबे समय से षड्यंत्रकारी सिद्धातों के निशाने पर रखा गया है, उनपर अब पुलिस द्वारा काले लोगों की हत्या को लेकर हुए उन प्रदर्शनों की योजना बनाने एवं धन मुहैया करने के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं जिनसे पूरे अमेरिका में अशांति फैली हुई है। अमेरिका में धुर दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों का कहना है कि वे प्रदर्शनकारियों को काम पर लगाते हैं और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले पहुंचाने के लिए बस किराए पर देते हैं। कुछ का कहना है कि उन्होंने लोगों को ईंटों का ढेर छिपाने की जगह मुहैया कराई है ताकि प्रदर्शनकारी इन्हें पुलिस पर या कांच के स्टोर पर फेंक सकें। कुछ रिपब्लिकन नेताओं समेत धुर दक्षिणपंथी लोगों की सोरोस पर लिखी जा रही ऑनलाइन पोस्ट पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ गई हैं। इन पोस्ट के साथ रूढ़िवादी समूहों के ऑनलाइन विज्ञापन भी नजर आते हैं जिनमें अधिकारियों से ‘‘घरेलू आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने और जॉर्ज सोरोस के दशकों लंबे भ्रष्टाचार की जांच करने की” मांग की जा रही है। सोरोस (89) ने अपनी निजी संपत्ति में से अरबों डॉलर का दान दुनिया भर में उदारवादी एवं निरंकुशता विरोधी कार्यक्रमों में दी है जिसके कारण वह दक्षिणपंथी लोगों के निशाने पर रहते हैं। हंगरी मूल के अमेरिकी एक यहूदी हैं। उन्हें दशकों से यहूदी विरोधी हमलों और षड्यंत्र के सिद्धांतों का निशाना बनाया जाता रहा है। इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के इस युग में और तेजी से फैल रही हैं। एंटी डिफमेशन लीग के एक आकलन के मुताबिक मई के अंत में महज चार दिनों में, सोरोस के बारे में नकारात्मक ट्विटर पोस्ट प्रतिदिन 20,000 से बढ़कर हर रोज 5,00,000 से ज्यादा हो गईं। एपी नेहा शाहिदशाहिद

आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री ने शुरू की योजना

ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|