एक्स एक्स एक्स वडय कैटरन क

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार चौकी प्रभारी गुरुवार की दोपहर दो बजे देवलास बाजार में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच सपा प्रत्याशी शिवबचन यादव अपने समर्थक रामू यादव, घूराराम यादव, अशोक गौतम, पंकज यादव, जयेंद्र यादव, तालिब, रामप्रताप यादव, डीपी यादव, हवलदार पासवान, जंग बहादुर यादव, अजय यादव उर्फ मोनू रविंद्र राजभर, गोलू चौधरी, चंदन यादव, आशीष यादव, धर्मेंद्र उर्फ बाहुबली समेत 40-50 व्यक्ति सपा का झंडा लगाए 20 से 25 गाड़ियों के काफिले के साथ नारेबाजी कर रहे थे और जुलूस के रूप में देवलास बाजार पहुंचे। यहां पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। इस पर ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मुझसे धक्का-मुक्की करते हुए और सरकारी कार्य में बाधा डालते नारेबाजी करने लगे। इसके कारण मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों का रास्ता अवरुद्ध हो गया।

पूर्व सैनिकों की तर्ज पर सुविधाएं देने की मां

संवादसहयोगी,चौखुटिया:एक्सपैरामिलट्रीकल्याणएसोसियेशनब्लाकइकाईकीरविवारकोयहांमहारानीहोटलमेंहुईबैठकमेंउन्हेंभीपूर्वसैनिकोंकी

एक्स सर्विसमैन ने समस्याओं पर की चर्चा

संवादसहयोगी,अबोहर:एक्ससर्विसमैनयूनियनकीबैठकरविवारकोहुई।इसमेंकरीब150एक्ससर्विसमैननेहिस्सालिया।बैठकमेंएक्ससर्विसमैनकीसमस्य