खने के सेक्स वडय

रायबरेली रेलवे स्टेशन के पार्सल विभाग में बतौर कॉमर्शियल पोर्टर तैनात त्रियुगी नारायण सिंह रेलवे कॉलोनी में ही परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि डलमऊ क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव में हवन-पूजन होना था। इसमें शामिल होने के लिए रेलवे कर्मी भी परिवार के साथ गए हुए थे। यहां रेलवे कॉलोनी स्थित उनके मकान में ताला बंद था। इसी बीच चोरों ने उनके घर में हाथ साफ कर दिया। रेल कर्मी और उनके परिजन वापस लौटे तो घर में सारा सामान अस्तव्यस्त था। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित के अनुसार चोरों ने 25 हजार रुपये के अलावा जेवर व बर्तन समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उधर, कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

एनएचएम का हेल्थ बुलेटिन जारी, मध्य प्रदेश का

भोपालमेंप्रतिहजारलड़कोंपर120बेटियांहैंकमरिपोर्टकेमुताबिकभोपालजिलेमेंबेटियोंकाजन्मलगातारकमहोरहाहै।2016मेंजन्मलेनेवालेएकहज