भजपुर सेक्स वडय पर

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेवलगंज मजरे पारा खुर्द निवासी गल्ला व्यवसायी तेजभान से फोन चार रुपये की मांग हुई थी। फोन करने वाले ने धमकी दी थी कि रुपये न मिले तो उसके इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या कर देंगे। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने शिवगढ़ के साथ बछरावां पुलिस को भी इस मामले की पड़ताल में लगाया था। बछरावां थानाध्यक्ष राकेश सिंह और शिवगढ़ एसओ धीरेंद्र कुमार यादव की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात छानबीन के बाद बछरावां इलाके में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर शारदा नहर पुल के पास से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सीओ महराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के उचौरी गांव निवासी विकास सिंह, रमाशंकर सिंह, विकास मिश्रा एवं राजकुमार सिंह शामिल हैं। जबकि इनका एक साथी पिटू पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। सीओ का कहना है कि इन्हीं लोगों ने व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी। सीओ ने कहा कि फरार चल रहे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एनएचएम का हेल्थ बुलेटिन जारी, मध्य प्रदेश का

भोपालमेंप्रतिहजारलड़कोंपर120बेटियांहैंकमरिपोर्टकेमुताबिकभोपालजिलेमेंबेटियोंकाजन्मलगातारकमहोरहाहै।2016मेंजन्मलेनेवालेएकहज