bharat co op bank recruitment process

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : डिप्टी कमिश्नर इंजी दविदरपाल सिंह खरबंदा ने साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर लोधी में किए जा रहे विकास कार्यो का शुक्रवार को जायजा लिया। उन्होंने मार्केट कमेटी कार्यालय में बन रहे श्री गुरु नानक देव जी आरजी मीटिग हॉल का भी निरीक्षण किया और जरूरी हिदायतें भी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओ से शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और 550 वें प्रकाश पर्व समारोह से पहले तह समय तक मुकम्मल कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ सिविल दिलप्रीत सिंह, सचिव मार्केट कमेटी जथे जुगराजपाल सिंह साही, सुपरिडेंट मार्केट कमेटी सुखबीर सिंह, हरविदर सिंह, वरिदर सिंह, विक्रमजीत दत्त, बीडीपीओ गुरप्रताप सिंह, तहसीलदार सीमा सिंह, नायब तहसीलदार सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह और अन्य उपस्थित थे।