bal vikas recruitment 2018 punjab

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड, कृषि और किसान भलाई विभाग की ओर से गांव सैदपुर में किसानों के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। शिविर को संबोधन करते हुए नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीनियर मैनेजर तेजराज सिंह ने कहा कि एनएफएल खादों के साथ बीज उत्पादन के क्षेत्र में भी आगे है। उन्होंने बताया कि नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर में गत वर्ष 2800 क्विंटल बीज की बिक्री हुई है। कृषि विभाग अधिकारी जसबीर सिंह खिडा ने किसानों को पीली कुंगी, तेले और कीड़ों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह 29 मार्च को गांव उच्चा में लगाए जा रहे सावन के जिला स्तरीय शिविर में ज्यादा संख्या में शिरकत कर कृषि विभाग विशेषज्ञ के विचार सुनें। टेक्नोलॉजी मैनेजर यादविदर सिंह ने भी किसानों को सीटू सट्राय मैनेजमेंट के संबंध में बताया। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली को संभालने वाले औ•ार लेने के लिए ग्रुपों में सब्सिडी लेने के लिए आवेदन 30 मार्च से पहले अपने ब्लॉक में जमा करवाएं। इस मौके पर दशमेश खाद स्टोर से जसवीर सिंह तलवंडी चौधरियां, नवदीप गुप्ता, जोगिदर सिंह, परमजीत सिंह, वरिदर पाल सिंह, राजन सिंह, गुरदेव सिंह, हरदेव सिंह, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह और अन्य मौजूद थे ।