ऐ मलक तेरे बंदे हम गन

संवाद सूत्र, मोरिडा: आम आदमी पार्टी हलका चमकौर साहिब के वरिष्ठ नेता और उप प्रधान डा. विग पंजाब डा. चरनजीत सिंह की अगुआई में गांव घनौरी और रसूलपुर गांवों में बिजली के बिल जलाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। डा. चरनजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल दोनों लोक विरोधी हैं। पहले अकालियों ने दस साल लोगों पर मनमानियां की और फिर हाथ में गुटका साहिब पकड़कर झूठे वादों से सत्ता में आई कैप्टन कांग्रेस सरकार को करीब साढे चार साल पूरे होने पर वादे पूरे करने में असफल साबित हुई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा महंगे बिलों को जलाने की मुहिम के इसलिए चलाई। जिससे गरीब परिवारों की आवाज पंजाब सरकार तक पहुंच सके लेकिन कैप्टन की कांग्रेस को यह मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अब जागरूक हैं और वह इनकी चालों में नहीं आने वाले। उन्होंने लोगों को अपील की कि आने वाली विधान सभा चुनाव दौरान आम आदमी की सरकार बनाई जाए जिससे दिल्ली की तर्ज पर पंजाब वासियों को सभी सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर सर्कल इंचार्ज सकिदर सिंह सहेड़ी, एनपी राणा जिला ट्रांसपोर्ट विग, संयुक्त सचिव पंजाब राजिदर सिंह चक्कलां, जिला पूर्व सैनिक विग प्रलाद सिंह ढंगराली, मीडिया इंचार्ज कमल सिंह गुपालपुर, सर्कल इंचार्ज बलविदर सिंह चैड़ियां, कृष्ण मदवाड़ा, रविदर, लखवीर सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी, मनजीत सिंह, जिला प्रधान किसान विग प्रशोत्म सिंह, रोहित वशिष्ट, प्रेम सिंह नागरा, केवल जोशी उपस्थित थे।

सबकी झोली भरी हमारी भी भरो बाला जी.. पर झूमे

संवादसहयोगी,फरीदकोटश्रीबालाजीसंघफरीदकोटकीओरसेशनिवाररातस्थानीयगोशालापंचवटीमें26वांविशालजागरणकरवायागया।प्रसिद्धभजनगायकराजू