2018 bank jobs recruitment

संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। दिल्ली और मुंबई में इसके काफी केस आए हैं। प्रदेश के पटियाला में भी कोरोना के ज्यादा केस आने कारण हमें इस वैरिएंट से बचने के लिए एहतियात रखने की जरूरत है। इसी कारण पंजाब सरकार ने पंजाब में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोरिडा में आंगनबाड़ी वर्करों से बैठक के दौरान कहा कि पंजाब के लोगों को ओमिक्रोन से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड की हिदायतों की सख्ती के साथ पालना करना भी जरूरी है। इस दौरान उन्हों ने पंजाब भर से आए हजारों आंगनबाड़ी वर्करों के वेतन में की गई बढ़ोतरी और मान भत्ते के बारे में उन्हें बताया। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एलान ही नहीं कर ही है, इनकी नोटिफिकेशन भी जारी की जा रही है। हर साल आशा व आंगनबाड़ी वर्करों का वेतन बढ़ेगा। इस मौके पर उन्होंने नगर कौंसिल के कुछ कर्मचारियों को पक्के करने के नियुक्ति पत्र भी दिए गए। इस दौरान उनके साथ खजाना मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री रजिया सुलताना, पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, भाग सिंह चेयरमैन एससी विग, विजय शर्मा टिकू चेयरमैन जिला योजना बोर्ड मोहाली, डिप्टी कमिशनर रूपनगर सोनाली गिरी, एसएसपी रूपनगर विवेकशील सोनी, शहरी प्रधान कांग्रेस धर्मपाल थम्मण, सीनियर कांग्रेसी नेता बंत सिंह कलारां, कांग्रेसी नेता बहादुरजीत सिंह, चरणजीत चन्नी (चन्नी डेरी), हरगोबिद कौर राज्य प्रधान, हरजीत कौर पंजोली, ऊषा रानी आदि के अलावा कई आंगनबाड़ी वर्कर भी उपस्थित थीं।

आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री ने शुरू की योजना

ब्रेकिंगन्यूज़हिंदीमेंसबसेपहलेपढ़ेंNews18हिंदी|आजकीताजाखबर,लाइवन्यूजअपडेट,पढ़ेंसबसेविश्वसनीयहिंदीन्यूज़वेबसाइटNews18हिंदी|